Eid wishes quotes in Hindi, Eid Mubarak wishes quotes in Hindi, eid messages in Hindi
- Eid mubarak 2020: ईद का अर्थ है “जश्न”और मुबारक का शाब्दिक अर्थ है “बधाई”| ईद का त्यौहार बहुत ही भव्य त्यौहार होता है| इसे दुनिया भर के इस्लामिक धर्म के अनुयाई बड़ी श्रद्धा से मनाते है| ईद का त्यौहार साल में दो बार आता है| यह त्यौहार खुशियों की सुगात लेकर आता है| ईद का त्यौहार भाईचारे और एक जुटता का प्रतीक है| इस पर्व के मौके पर दुश्मन भी गिला भुलाकर दोस्त बन जाते है| आजके इस पोस्ट में हम आपको eid mubarak shayari wallpaper, eid mubarak shayari photo, ईद मुबारक की शायरी, eid mubarak shayari for girlfriend, eid mubarak shayari for friends, eid mubarak shayari pic, eid mubarak shayari for husband, eid mubarak shayari for family, एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं
"ईद का त्यौहार आया हैखुशियां अपने संग लाया हैखुदा ने दुनिया को महकाया है.देखो फिर से ईद का त्यौहार आया हैआप सभी को दिल से ईद मुबारक."
रात का नया चाँद मुबारक,चाँद की चाँदनी मुबारक।फलक को सितारे मुबारक,सितारों को बुलन्दी मुबारक।और आपको ईद मुबारक।।
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद हैं,राग हैं मय हैं चमन हैं दिल रुबा हैं दीद हैं।ईद मुबारक।।
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या हैं,कल ईद पे हंस रहा था आज तीजे पे मुस्करा रहा हैं।।ईद मुबारक।।
ईद का त्यौहार आया हैं,खुशियां अपने संग लाया हैं।खुदा ने दुनिया को महकाया हैं,देखो फिर से ईद का त्यौहार आया हैं।ईद मुबारक।
चुपके से चाँद की चांदनी छू जाए,
आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।
ईद मुबारक।।
" आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद "
" आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है "
" अगर हयात है देखेंगे एक दिन दीदार कि माह-ए-ईद भी आख़िर है इन महीनों में "
"ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो और कहियो कि कोई याद किया करता है"
" अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद 'सैफ़ी' तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद "
" ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का "
" ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं "
" ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है "
Comments
Post a Comment